महाराष्ट्र

भारत से बाहर भी चलेगा युपीआय

सर्विसइटेड किंगडम आदि में भी लागू होगी

* फोनपे से भी इंटरनेशनल पेमेंट किए जा सकेगे
* दूसरे को किस कोण पर काटते हैं?
मुंबई/दि.19– भारतीय पेमेंट सर्विस की दुनियाभर में धूम है. मतलब यदि आप भारत से बाहर घूमने जाते हैं. तब अनेक देशों में यूपीआई पेमेंट कर सकेगे. जिससे आपको सफर में काफी आसानी हो जाएगी. हालांकि इंटरनेशनल यूपीआई पेमेंट सर्विस को एक्टिवेट करना होगा. पश्चात ही आप यूपीआई पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल कर सकेगे.

* किन देश में घूमने पर मिलेगा लाभ
यूपीआई सर्विस को श्रीलंका, मॉरिशस, भूटान, ओमान, नेपाल, फ्रांस और यूएई को लागू कर दिया गया है. साथ ही एनपीसीआई ने 10 साउथ एशियाई देशों में रोलआउट कर दिया गया है. इन देशों को मलेशिया, थाईलैंड, फिलिपींस, वियतनाम, सिंगापुर, कंबोडिया, साउथ कोरिया, जापान, ताइवान और हांगकांग शामिल है. साथ ही यूएस, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, यूरोपियन देशों में जल्द रोलआउट किया जा सकता है.

* बैंक चार्ज लगेगा
यदि आप विदेश धूमने जाते हैं तब आप यूपीआई के जरिए इंडियन रुपये में लोकल करेंसी में पेमेंट कर पाएंगे. यानी आपको रुपये को लोकल करेंसी में कन्वर्ट नहीं कराना होगा. हालांकि इस दौरान आपको बैंक चार्ज और करेंसी चेंज के एक्स्ट्रा पैसे देने होंगे.

Related Articles

Back to top button