महाराष्ट्र

एमपीएससी का संशोधित टाईम टेबल घोषित

मुंबई/दि.११ – महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग (एमपीएससी) द्वारा वर्ष 2020 में ली जानेवाली स्पर्धा परीक्षा की संशोधित तारीख विगत 7 सितंबर को घोषित की गई थी. जिसके अनुसार रविवार 11 अक्तूबर को यह परीक्षा ली जानी थी. किंतु विभिन्न कारणों के चलते यह परीक्षा को सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मुल्तवी कर दिया गया था. वहीं अब एमपीएससी द्वारा इन परीक्षाओं हेतु नई संशोधित तारीखों की घोषणा कर दी गई है. जिसके मुताबिक रविवार 14 मार्च को राज्य सेवा पूर्व परीक्षा-2020 शनिवार 27 मार्च को महाराष्ट्र अभियांत्रिकी सेवा पूर्व परीक्षा-2020 तथा रविवार 11 अप्रैल को महाराष्ट्र दुय्यम सेवा अराजपत्रित गट-ब संयुक्त पूर्व परीक्षा-2020 ली जायेगी.
उक्ताशय की जानकारी देते हुए आयोग द्वारा कहा गया कि, इन परीक्षाओं का नियोजन कोरोना प्रतिबंधात्मक नियमों का पालन करते हुए किया जायेगा. साथ ही स्थिति की लगातार समीक्षा की जायेगी. जिसकी जानकारी समय-समय पर आयोग की वेबसाईट पर जारी की जायेगी.

Back to top button