मुंबई/दि.1 – महाराष्ट्र सरकार का अल्पसंख्याक विभाग प्रदेश में पांच उर्दू घर बना रहा है. ये उर्दू घर नागपुर, नांदेड, सोलापुर, मालेगांव और मुंबई में बनाए जा रहे है. अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि इससे मराठी और उर्दू भाषा के विद्बान, लेखकों के बीच विचारों का आदान-प्रदान हो सकेगा. मलिक ने बताया कि नांदेड में 8 करोड 16 लाख रुपए की लागत से उदू घर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. सोलापुर और मालेगांव के उर्दू घर का भी काम पूरा हो चुका है. वहीं मुंबई में विश्विवद्यालय के कालिना परिसर में बनाया जाएगा. नागपुर का उर्दू घर इस्लामिक कल्चरल सेंटर इमारत में विकसित किया जा रहा.