महाराष्ट्र

गणेश मूर्ति संबंध में तत्काल हल निकाला जाए

शासन निर्णय की प्रतीक्षा में गणेशोत्सव मंडल व मूर्तिकार

  • विविध मंडल व मूर्तिकारों की शासन से मांग

मुंबई/दि.22 – कोरोना के संकट के कारण इस बार भी उत्सव मनाने में मर्यादा रखी जायेगी. आगामी गणेशोत्सव में भी मूर्ति की ऊंचाई पर मर्यादा रहेगी. किंतु शासन निर्णय में बदलाव होगा इस अपेक्षा से मूर्तिकार के पास अभी तक गणेशोत्सव मंडल द्वारा मूर्ति बनाने के लिए नहीं कहा गया. जिसके कारण इस संबंध में शासन निर्णय कब होगा. इस प्रतीक्षा में मूर्तिकार है. उसी प्रकार मूर्ति कब बनाने के लिए कहा जायेगा यह चिंता मूर्तिकारों को लगी है.
गणेशोत्सव को लगभग 50 दिन बचे है. हर साल जुलाई के अंत तक गणेशमूर्ति कार्यशाला में सजी हुई दिखाई देती है. राज्य सरकार ने केवल 4 फुट तक की गणेशमूर्ति की अनुमति दिए जाने से बड़ा पेच निर्माण हुआ है. जिसके कारण गणेशोत्सव मंडल व मूर्तिकार राज्य सरकार से ऊंची मूर्ति की कामना कर रहे है. इस मामले में शिवसेना के पदाधिकारियों की सेना भवन में बैठक भी ली गई थी. इस बैठक में सकरात्मक प्रयास करेंगे तथा 8-10 दिन में मुख्यमंत्री के साथ बैठक लेंगे, ऐसा आश्वासन दिया गया था. किंतु इस संबंध में अभी तक बैठक न होने से कोई भी हल नहीं निकाला गया. कोरोना मुंबई में जाने से उत्सव मनाने में मर्यादा रखी गई है. जिसके कारण हजारो मूर्तिकार और उनके हाथ के नीचे काम करनेवाले कारागिरो को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. यदि इस बार भी ऐसा समय आया तो मूर्तिकारो को बहुत नुकसान उठाना पडेगा. जिसके कारण सरकार जल्द ही इस समस्या का हल निकाले. ऐसी मांग विविध मंडल और मूर्तिकारों ने की है.

Back to top button