महाराष्ट्र

परचम कुसाई से शुरू हुआ हजरत ताजोद्दीन बाबा का उर्स मुबारक

2 अगस्त को निकलेगा दरबारी शाही संदल

* शाही संदल में देश भर से पहुंचते है जायरीन
नागपुर/दि.30– विदर्भ सहित देश के कई राज्यों में प्रसिध्द नागपुर के हजरत बाबा ताजोद्दीन र.अ. का 102 रा सालाना उर्स का आगाज 29 जुलाई की शाम रस्में परचम कुसाई के साथ हो चुका है.
बता दें कि विदर्भवासियों सहित राज्य व अन्य राज्यों के लोगों को हजरत बाबा ताजोद्दीन के उर्स का बेसब्री से इंतजार रहता है. यह उर्स उर्दु महिना मोहर्रम की 23 तारीख से शुरु होता है. उर्स के चलते 29 जुलाई सुबह 9 बजे परचम कुसाई की रस्म दरगाह इंतेजामिया कमेटी के सदस्यों व हजारों नागरिकों की उपस्थिती में की गई. इसी तरह 2 अगस्त शुक्रवार उर्दु महिना की 26 तारीख को सुबह 10 बजे दरबारी शाही संदल (छब्बीसवी शरीफ) का आजोयन किया जाएगा. इस संदल शरीफ में शरीक होने के लिए राज्य सहित देश भर के लाखों जायरीन उपस्थित होते है. 3 अगस्त शनिवार को सुबह 9 बजे छोटा कुल शरीफ व 5 अगस्त सोमवार को सुबह 9 बजे बडा कुल शरीफ की फातिहा होगी. उर्स मुबारक मौके पर पुरे नागपुर शहर को शानदार तरीके से सजाया जाता है तथा शहर भर के विभिन्न स्थानों पर महाप्रसाद का आयोजन किया जाता है.

Back to top button