महाराष्ट्र

सरकार व्दारा सत्ता का इस्तेमाल सांप्रदायिक दंगों के लिए-शरद पवार

अहमदनगर/दि.22- देश का चित्र बदल रहा है. 50 साल देश को पीछे ले जाने का काम शुरु है. जाति-धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों के हाथ में सत्ता है. इस सत्ता का इस्तेमाल गरिबों की उन्नति के लिए नहीं हो रहा हैं. सांप्रदायिक दंगे करने के लिए किया जा रहा है. नगर जिले के शेवगांव में बाजारपेठ बंद रहते हैं. अपने सामने बडी चुनौती खडी है. इस चुनौती का सामना करने के लिए सभी को तैयार रहने की आवश्यकता है. कर्नाटक राज्य में गरीब लोग एकजुट हो सकते है तो देश में अन्य स्थानों पर एकजुट होने के लिए सभी लोगों ने सामने आना चाहिए. कामगार कानून पर हमला हो रहा है. महाराष्ट्र राज्य ने देश को जनता के हित का कानून दिया है. कामगार कानून भी देश को दिया है. न्यायिक हक के लिए एकजुट होने की भूमिका लेनी पडेगी. जो संकट आ रहे है उसका सामना करने के लिए एकजुटता की आवश्यकता है.
स्व. शंकरराव धुले की पहचान जननेता के रुप मे हैं. उन्होंने गरीबों के प्रश्न के निवारण के लिए प्रामाणिक प्रयास किए है. नगर शहर के नगराध्यक्ष से 25 साल पार्षद ऐसी उनकी पहचान हैं. समाज हित के लिए हमेशा कडी भूमिका लेने वाले वे थे, ऐसा प्रतिपादन राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने किया. अहमदनगर के मार्केट यार्ड ने राज्यस्तरीय हमाल माथाडी 21वें अधिवेशन और हमाल पंचायत के नेता स्व. शंकरराव घुले अन्ना के पुतले का अनावरण राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार के हाथों किया गया. इस अवसर पर वे बोल रहे थे. कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवक बाबा आढाव, विधायक संग्राम जगताप, पद्मश्री पोपटराव पवार, हमाल पंचायत के जिलाध्यक्ष अविनाश घुले, विधायक नीलेश लंके, पूर्व मंत्री प्राजक्त तनपुरे, पूर्व विधायक दादाभाउ कलमकर, उपमहापौर गणेश भोसले, पूर्व कुलगुरु सर्जेराव निमसे, अरुण कडू आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवक बाबा आढाव ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया.

Related Articles

Back to top button