अन्य शहरदेश दुनियामहाराष्ट्रमुख्य समाचार
सैटेलाइट आधारित प्रणाली का प्रयोग सफल – गडकरी
टोल नाकों पर समय और पैसों की बचत
दिल्ली/दि.26 – परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज राज्यसभा में बताया कि, सैटालाइट आधारित टोल प्रणाली का बैंगलोर और हिसार-पानीपत में किया गया प्रयोग सफल रहा है. इसलिए वर्तमान सिस्टम रद्द किया जाएगा. इससे टोल नाकों पर वाहन धारकों का समय और पैसों की बचत होगी. वाहन में जितना उस मार्ग का उपयोग किया है, उसी अनुपात में टोल वसूल होगा.
सदन में लिखित उत्तर में गडकरी ने बताया कि, फास्टैग के कारण नाकों पर प्रतीक्षा का समय कम हुआ है. कर्नाटक के एनएच-275 के बैंगलोर-मैसूर और हरियाणा के एनएच-709 के पानीपत-हिसार में नई सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम प्रणाली का प्रयोग सफल रहा है. इससे लोगों को बडा लाभ होगा. बैंक खाते से पैसे कट जाएंगे और जितना अंतर अर्थात फासला पार किया है, उसके अनुपात में शुल्क वसूला जाएगा. इससे निश्चित ही काफी समय बचेगा.