महाराष्ट्र

अमीरों को छुडाने के लिए डालते थे प्रेशर

  • दीपावली में सोने की बिस्कीट

  • परमबीर सिंग के खिलाफ पुलिस निरीक्षक ने लगाए सनसनीखेज आरोप

मुंबई/दि.२६ – मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंग का अंडरवर्ल्ड से संबंध होने का दावा कर पुलिस निरीक्षक अनूप डांगे ने सनसनी मचा दी है. वहीं अब अन्य एक पुलिस निरीक्षक ने पुलिस महासंचालक के पास १४ पन्नों की शिकायत दर्ज करायी है. जिसमें परमबीर सिंग पर सनसनीखेज आरोप लगाए है. इसीलिए पहले ही जांच में अटके ि सिंग के पैर ओर अधिक गहरायी में जाने की संभावनाएं बढ़ गई है.
बता दें कि परमबीर सिंग बीते १७ मार्च २०१५ से ३१ जुलाई २०१८ के दौर में ठाणे में पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यरत थे. इस दौरान उन्होंने अपने पद और अधिकारों का गलत उपयोग करते हुए अपराधियों को बढावा देते हुए भ्रष्टाचार करने का आरोप पुलिस निरीक्षक भीमराज उर्फ भीमराव घाडगे ने लगाया है. कल्याण के बाजारपेठ पुलिस थाने में निरीक्षक पद पर कार्यरत रहते समय परमबीर सिंग ने अनेक अमीर अपराधियों को छोडकर दबाव लाया था. उनकी बात नहीं सुनने पर सजा के तौर में वे अनेकों को आपराधिक गतिविधियों में फंसाते थे. घाडगे अकोला नियंत्रण कक्ष में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के रूप में कार्यरत है. इस पत्र में घाडगे ने परमबीर सिंग को दीपावली भेंट के रूप में प्रत्येक जोन के डीसीपी की ओर से ४० तोला सोने के बिस्कीट, सहायक पुलिस आयुक्त के पास से प्रत्येक २० से ३० तोला सोने के बिस्कीट और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षकों से लगभग ३० से ४० तोला सोने के बिस्कीट लेने की बात कही है. इतना ही नहीं तो सिंह ने अपनी पत्नी सविता के नाम पर खेतान एंड कंपनी भी खोली है. यह कार्यालय इंडिया बुल इमारत, 6 वीं मंजिल, लोअर परेल, मुंबई में है. इसके अलावा वे इंडिया बुल कंपनी की संचालक है. इंडिया बुल में लगभग ५ हजार करोड रुपयों का निवेश किया है. परमबीर सिंग यह ठाणे शहर के पुलिस आयुक्त थे, उस दौरान उन्होंने उनकी पत्नी सविता को उपयोग के लिए सरकारी वाहन नंबर एम. एच. 01- ए. एन 1415 होंडा सिटी कार रोजाना मलबार हिल, मुंबई से इंडिया बुल इमारत, लोअर परेल, मुंबई मेें व अन्यत्र उपयोग किया जा रहा था. इस बारे में सरकार के पास शिकायत की है. इसके अलावा सिंग ने पुलिस अधिकारियों के तबादलों में भी जमकर भ्रष्टाचार किया, जिससे सभी पुलिस थाने में अवैध व्यवसाय भी जारी थे. उनको इसके प्रतिमाह करोडों रूपए हस्तकों के जरिए प्राप्त हो रहे थे, यह सनसनीखेज आरोप भी लगाया है.े

Related Articles

Back to top button