मुंबई/दि.13– वंचित बहुजन आघाडी के मुखिया एड. प्रकाश आंबेडकर इलाज एवं स्वास्थ्य लाभ के बाद अब एक बार फिर राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय हो गये है और उन्होंने आगामी चुनावों के मद्देनजर पार्टी की रणनीति तय करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत उन्होंने मुंबई महानगर पालिका के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल व मुस्लिम लीग के साथ वंचित आघाडी की युती होने को लेकर घोषणा की. जिसका सीधा मतलब है कि, अब वंचित बहुजन आघाडी द्वारा मुंबई मनपा में शिवसेना को सीधी चुनौती दी जायेगी.
हालांकि वंचित आघाडी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि, वे कांग्रेस सहित शिवसेना जैसे सेक्यूलर दलोें के साथ युती करने के लिए तैयार है. किंतु शिवसेना उन्हें अपने साथ रखना चाहेगी अथवा नहीं यह सबसे बडा सवाल है. इसके साथ ही विगत लोकसभा चुनाव में एमआईएम के साथ गठबंधन करनेवाले प्रकाश आंबेडकर ने अब एमआईएम की आलोचना करनी शुरू कर दी है. साथ ही उन्होंने ओबीसी संवर्ग का राजनीतिक आरक्षण खत्म होने को लेकर राज्य सरकार को जिम्मेदार बताया. आंबेडकर के मुताबिक ओबीसी आरक्षण के लिए जारी किया गया अध्यादेश कोर्ट में नहीं टिक पायेगा, यह बात पता रहने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा अध्यादेश जारी करने की नौटंकी की गई. इस जरिये ओबीसी समाज के साथ जालसाजी की गई है.