18 से 44 वर्षवालों के टीकाकरण पर लग सकता है ब्रेक!
-
फिलहाल 45 वर्ष से अधिक आयुवालों का ही किया जायेगा टीकाकरण, दूसरे डोज को दी जायेगी प्राथमिकता
-
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दिये संकेत
-
अतिरिक्त स्वास्थ्य संचालक डॉ. पाटील ने भी जारी किया पत्र
मुंबई/दि.11 – इस समय राज्य में कोविड संक्रमितोें की संख्या पर नियंत्रण प्राप्त करने हेतु अधिक से अधिक नागरिकों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन लगाये जाने पर जोर दिया जा रहा है. जिसके तहत अब तक 1 करोड 84 लाख नागरिकोें को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है.किंतु इस समय 45 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों हेतु केवल 35 हजार डोज उपलब्ध है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष की आयुवाले लाभार्थियों हेतु खरीदे गये 3 लाख वैक्सीन अब 45 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकोें हेतु प्रयोग में लाने पर विचार किया जा रहा है. जिसके बारे में कल बुधवार 12 मई को होनेवाली मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया जायेगा.
इस बारे में एक पत्रकार परिषद में जानकारी देते हुए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों को कोविड प्रतिबंधात्मक वैक्सीन का पहला व दूसरा डोज देना बेहद जरूरी है और इस समय 5 लाख लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज देना बाकी है. किंतु केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध नहीं करवाये जाने के चलते कई जगह पर टीकाकरण केंद्र बंद पडे है. ऐसे में राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु गुटवाले नागरिकों हेतु खरीदे गये 3 लाख डोज अब 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लोगों को लगाये जायेंगे. वहीं कम आयुगुटवाले लाभार्थियों का टीकाकरण रोक दिया जायेगा. जिसके बारे में कल मंत्रीमंडल की बैठक में निर्णय लिया जायेगा. इस समय स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि, इससे पहले 45 वर्ष से अधिक आयुवाले जिन लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया जा चुका है, उन्हें तय समय के भीतर दूसरा डोज देना बेहद जरूरी है. अन्यथा पहले डोज का वैक्सीनेशन निष्प्रभावी हो सकता है.
वहीं दूसरी ओर राज्य की अतिरिक्त स्वास्थ्य संचालक डॉ. अर्चना पाटील ने मंगलवार को एक परिपत्रक जारी करते हुए मंगलवार से ही राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयुगुट हेतु भेजी गयी को-वैक्सीन को 45 वर्ष से अधिक आयुगुटवाले नागरिकों के लिए दूसरे डोज के रूप में प्रयोग में लाने का आदेश जारी किया है और इस आदेश पर मंगलवार 11 मई से ही अमल करने के निर्देश दिये गये है. ऐसे में अब 18 से 44 वर्ष आयुगुट के नागरिकों का टीकाकरण रोका जा सकता है और फिलहाल 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियों को पहली प्राथमिकता के साथ कोविशिल्ड व को-वैक्सीन का दूसरा डोज देने का काम शुरू किया जायेगा.
-
स्वास्थ्य उपसंचालक व जिला स्वास्थ्य विभाग को मिला पत्र
जानकारी के मुताबिक राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अकोला स्वास्थ्य उपसंचालक कार्यालय तथा अमरावती जिला स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय को पत्र भेजकर अब को-वैक्सीन का प्रयोग केवल 45 वर्ष से अधिक आयुवाले लाभार्थियोें हेतु दूसरे डोज के तौर पर करने का निर्देश दिया गया है. वहीं कोविशिल्ड का 18 से 44 वर्ष आयुगुट के लिए पहले डोज के तौर पर तथा 45 वर्ष से अधिक आयुगुट के लिए पहले व दूसरे डोज के तौर पर प्रयोग करने हेतु कहा गया है. बता दें कि, इस समय समूचे संभाग में 45 वर्ष से अधिक आयुवाले करीब 75 हजार लाभार्थी को-वैक्सीन के दूसरे डोज का इंतजार कर रहे है. जबकि गत रोज अमरावती जिले को मात्र 1 हजार 270 को-वैक्सीन के डोज मिले थे. वहीं स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने बताया कि आज शाम या कल सुबह को-वैक्सीन का नया स्टॉक भी उपलब्ध हो जायेगा और शहर सहित जिले के कई टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक आयुवाले नागरिकों को कोविशिल्ड के पहले व दूसरे डोज के साथ ही इससे पहले को-वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके लाभार्थियों को को-वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जायेगा.