हमें अपनी क्षमता और जरूरत के हिसाब से मिले वैक्सीन
डेप्युटी सीएम अजीत पवार की केंद्र सरकार से मांग
-
वैक्सीन की कम आपूर्ति पर बिफरे ज्युनिअर पवार
मुंबई/दि.21 – महाराष्ट्र में कोविड प्रतिबंधात्मक टीकाकरण अभियान की गति बिल्कुल भी कम नहीं हुई है और हमें जीतनी वैक्सीन उपलब्ध करायी जा रही है, उतनी वैक्सीन हम नागरिकों को लगा रहे है. किंतु वैक्सीन उपलब्ध कराना केंद्र सरकार के हाथ में है और हमने टीकाकरण को लेकर महाराष्ट्र की क्षमता व नियोजन को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र को वैक्सीन उपलब्ध कराये जाने की मांग की है. किंतु आश्वासन देने के बावजूद महाराष्ट्र को अपेक्षित प्रमाण में वैक्सीन उपलब्ध नहीं करायी जा रही है. ऐसा राज्य के उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजीत पवार का कहना रहा.
डेप्युटी सीएम अजीत पवार के मुताबिक केंद्र सरकार ने जुलाई माह के दौरान महाराष्ट्र को 1 करोड 15 लाख वैक्सीन के डोज उपलब्ध कराने की बात कही थी. किंतु अपनी क्षमता व नियोजन को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा 2 जुलाई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नाम पत्र भेजते हुए अतिरिक्त डेढ करोड डोज दिये जाने की मांग की गई थी. किंतु अब भी वैक्सीन की अपेक्षित आपूर्ति नहीं हुई है. जिसकी वजह से राज्य में कई स्थानोें पर टीकाकरण को बंद रखना पडा है. जबकि वैक्सीन उत्पादित करनेवाली भारत बायोटेक व सीरम इन्स्ट्टियूट कंपनियों द्वारा कहा गया था कि, जुलाई माह में जितनी चाहे उतनी वैक्सीन की आपूर्ति की जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अत: महाराष्ट्र को जल्द से जल्द आवश्यक प्रमाण में वैक्सीन उपलब्ध कराई जानी चाहिए.