प्रत्येक जिले में बनेंगे वैद्यकीय महाविद्यालय
मुंबई/दि.13– कोरोना काल में राज्य के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग ने काफी अच्छा काम किया है. तथापि सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बनाने की आवश्यकता होने के साथ ही इस दिशा से महाविकास आघाड़ी की सरकार काम कर रही है. वहीं राज्य में प्रत्येक जिले में वैद्यकीय महाविद्यालय बनाने का नियोजन किया जाएगा.ऐसा उपमुख्यमंत्री, अर्थमंत्री अजित पवार ने गुरुवार को मुंबई में स्पष्ट किया.
सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग एवं यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में राज्यस्तरीय स्वास्थ्य जनजागृति परिषद आयोजित की गई थी. इस परिषद में उपमुख्यमंत्री अजित पवार बोल रहे थे. इस समय सार्वजनिक स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे,राज्यमंत्री आदिती तटकरे,राष्ट्रवादी की सांसद सुप्रिया सुले,शिवसेना के विधायक भास्कर जाधव, महात्मा जोतिराव फुले स्वास्थ्य योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सुधाकर शिंदे, संचालक डॉ. साधना तायडे, हर्षवर्धन देशमुख, डॉ. समीर दलवाई आदि उपस्थित थे.