10 लाख की रिश्वत लेेने वाला वैद्यनाथ बैंक का चेअरमैन गिरफ्तार
परली में एन्टी करप्शन ब्यूरो ने की कार्रवाई
औरगांबाद प्रतिनिधि/दि.२० – कर्ज मंजूरी के लिए 10 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए परली वैद्यनाथ अर्बन को-ऑपरेटीव बैंक के चेअरमैन अशोक पन्नालाल जैन को औरंगाबाद के एन्टी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रंगे हाथों धरदबोचा.
परली में शिकायतकार्ता का अनाज खरीदी बिक्री का व्यवसाय है. परली के मौंढ में शिकायतकर्ता की दुकान है. शिकायतकर्ता द.वैद्यनाथ अर्बन बैंक के खातेदार है. उनका कैश के्रेडिट खाता है. शिकायतकर्ता ने बैंक से 2 करोड 50 लाख रुपए का कर्ज पाने के लिए बैंक में प्रस्ताव दिया था. बैंक के अध्यक्ष अशोक पन्नालाल जैन ने ढाई करोड रुपए कर्ज मंजूर कर उसके बदले में 15 लाख रुपए की रिश्वत मांगी तब 10 लाख रुपए 19 अक्तूबर को और बकाया 5 लाख रुपए बाद में देने का तय किया थाा. परंतु शिकायतकर्ता को रिश्वत देने की इच्छा न होने के कारण उन्होंने औरंगाबाद एसीबी को शिकायत दी थी. जिसके आधार पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर शिकायतकर्ता से 10 लाख रुपए की रिश्वत स्वीकार करते हुए परली के प्रसिध्द व्यापारी तथा बेैंक के चेअरमैन अशोक पन्नालाल जैन को घर में ही रंगे हाथों धर दबोचा. खास बात यह है कि इस बैंक के सांसद प्रितम मुंडे संचालक है. इसके कारण बैंक के अध्यक्ष ने ही रिश्वत स्वीकार की और पकडे गए, इससे महाराष्ट्रभर में खलबली मच गई है.