महाराष्ट्र

वाल्मिक कराड न्यायालयीन कस्टडी में

14 दिन की जेल

बीड/दि.23-अवादा कंपनी के अधिकारी से 2 करोड रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में मकोका में गिरफ्तार आरोपी वाल्मिक कराड पुलिस कस्टडी बुधवार को खत्म हुई. इसलिए वीसीए द्वारा हुई सुनवाई में सरकारी वकिलों ने पूछताछ के अधीन रहकर न्यायालयीन कस्टडी मांगी. जिला विशेष न्यायालय ने आरोपी वाल्मिक कराड को 14 दिन की न्यायालयीन कस्टडी सुनाई. इसके बाद मेडिकल जांच कर कराड को बीड जिला कारागार में दोपहर पौने तीन बजे के करीब रवाना किया.
बीते सप्ताह कराड को जिला विशेष न्यायालय में हाजिर किया गया था. हालांकि, सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने वकिलों के साथ हुज्जत की थी. जिससे अदालत परिसर में हंगामा हुआ था. इसलिए बुधवार को मकोका विशेष न्यायालय में कराड को वीडियो कान्फ्रेंस द्वारा हाजिर किया गया. सीआईडी-एसआईटी के अधिकारियों ने सरकारी वकील बालासाहेब कोल्हे के माध्यम से 14 दिनों की न्यायालयीन कस्टडी की मांग की.

 

Back to top button