अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वंचित ने 10 उम्मीदवारों की सूची की घोषित

रायगड, उस्मानाबाद सहित मुंबई के तीन निर्वाचन क्षेत्रों का समावेश

मुंबई/दि.12-महाराष्ट्र में आगामी 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव के मतदान की शुरुआत होनेवाली है. लोस चुनाव की पृष्ठभूमि पर सभी दलों द्वारा जोरदार तैयारी देखने मिल रही है. साथ ही विविध उम्मीदवारों की सूची घोषित की जा रही है. इसी पृष्ठभूमि पर वंचित बहुजन आघाडी द्वारा 10 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इनमें प्रमुखता से रायगड, उस्मानाबाद, जलगांव, पालघर, भिवंडी और मुंबई के तीन निर्वाचन क्षेत्रों का समावेश है.
वंचित बहुजन आघाडी ने लोकसभा उम्मीदवारों की पांचवी सूची घोषित की है. इस सूची में पहली सूची की तरह समाज के सभी जनजाति को स्थान दिया गया है.
* पांचवी सूची के उम्मीदवार
रायगड-कुमुदिनी रवींद्र चव्हाण, उस्मानाबाद-भाउसाहेब रावसाहेब अढलकर, नंदूरबार-हनुमंत कुमार मनराम सूर्यवंशी, जलगांव-प्रफुल्ल कुमार रायचंद लोढा, दिंडोरी-गुलाब मोहन बर्डे, पालघर-विजया दहिकर म्हात्रे, भिवंडी-नीलेश सांबरे, मुंबई उत्तर-बीना रामकुबेर सिंग, मुंबई उत्तर पश्चिम- संजीव कुमार अप्पाराव कलोकोरी, मुंबई दक्षिण मध्य-अब्दुल हसन खान का समावेश है. पहली सूची में 8 लोकसभा उम्मीदवारों का समावेश था.

Related Articles

Back to top button