महाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘वंचित’ ने दिया सपा को समर्थन

युपी चुनाव को लेकर प्रकाश आंबेडकर की घोषणा

मुंबई/दि.8– उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर वंचित बहुजन आघाडी की आज एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. जिसके बाद पार्टी के मुखिया प्रकाश आंबेडकर ने एक पत्रकार परिषद लेते हुए बताया कि, उन्होंने उत्तर प्रदेश के चुनाव में समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का फैसला किया है और वे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व को समर्थन देनेवाले है.
बता दें कि, आगामी 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान होगा. इससे पहले ही वंचित बहुजन आघाडी ने समाजवादी पार्टी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. एड. आंबेडकर के मुताबिक इस बार युपी के चुनाव में बसपा और चंद्रशेखर की पार्टी को कोई खास सफलता नहीं मिलनेवाली है. यहीं वजह है कि, उन्होंने समाजवादी पार्टी को समर्थन देने का फैसला लिया है.

Back to top button