वंचित की इंडिया आघाडी में हो सकती है एंट्री
शरद पवार ने दिए संकेत, 35 सीटों पर समझौता पूर्ण

सोलापुर/दि. 20- राकांपा शरद पवार गुट के नेता शरद पवार ने वंचित बहुजन आघाडी को भी इंडिया आघाडी में शामिल किए जाने के संकेत देते हुए यहां दावा किया कि बातचीत हो चुकी है. वंचित के नेता प्रकाश आंबेडकर से उनकी बात हुई है. 48 सीटों में से 35 पर समझौता पूर्ण हो जाने और शेष सीटों के बारे में बातचीत शुुरु रहने की जानकारी भी पवार ने दी. वे शुक्रवार-शनिवार सोलापुर में थे. आज ही वे पूर्व विधायक प्रकाश यलगुलवार के 75वें जन्मदिन कार्यक्रम में कांग्रेस नेता सुशील शिंदे के साथ मंच पर रहेंगे.
* मोदी की आलोचना
शरद पवार ने प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि मोदी ने सोलापुर में घरों के जिस प्रकल्प का लोकार्पण किया, उसका श्रेय नरसैया आडम को जाता है. मोदी को आडम मास्टर का विधायक कार्यो के लिए उल्लेख और प्रशंसा करनी चाहिए थी. रोहित पवार को ईडी सम्मन पर पवार ने कहा कि ईडी यह सरकार का हथियार बन गया है. सत्ता का पूरा दुुरुपयोग हो रहा है. रोहित पवार अकेले नहीं है. सभी नेताओं को ईडी की धमकी दी जा रही है. अनिल देशमुख और संजय राउत को भी जेल में डाला गया था. कोर्ट ने उन्हें छोड दिया.