मुंबई/दि. १८ – भीमा कोरेगांव के एल्गार परिषद मामले मे आरोपी ८१ वर्षीय वरवरा राव पूरी तरह से सचेत व होश में है. मंगलवार को राज्य सरकार की ओर से हाईकोर्ट में राव के स्वास्थ्य से जुडी रिपोर्ट पेश की गई. हाईकोर्ट ने पिछली सुनवाई में राज्य सरकार को तलोजा जेल में बंद राव के स्वास्थ्य की रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिए थे। हाईकोर्ट मेें राव की पत्नी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई चल रही है.
याचिका में स्वास्थ्य ठीक न होने के आधार पर राव को जेल से जमानत पर रिहा करने व इलाज के लिए उनको नानावटी अस्पताल में शिफ्ट करने की मांग की गई है। इससे पहले न्यायमूर्ति एस एस शिंदे की खंडपीठ के समक्ष राव की ओर से पैरवी कर रही वरिष्ठ अधिवक्ता इंदिराजय सिंह ने कहा कि डॉक्टरों ने राव की मस्तिष्क से जुडी तकलीफ व दूसरी परेशानियों का परीक्षण नहीं किया है. राव के स्वास्थ्य से जुडी रिपोर्ट आंखों में धूल झोंकनेवाली है. इन दलीलों को सुनने के बाद खंडपीठ ने राव के स्वास्थ्य को लेकर विस्तृत रिपोर्ट निष्कर्ष के साथ देने का निर्देश दिया है. खंडपीठ ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हम इस प्रकरण की सुनवाई १८ नवंबर २०२० को प्रत्यक्ष रूप से करेंगे.