अमरावतीमहाराष्ट्र

अमर कॉलनी में स्वच्छता अभियान सहित विभिन्न उपक्रम

डॉ. बाबासाहेब की जयंती पर आयोजन

अमरावती/दि.2-क्रांतिसूर्य महात्मा ज्योतिराव फुले व भारत रत्न बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 134 वीं जयंती अमर कॉलनी में बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर बहुउद्देशीय मंडल अमर कॉलनी व परिसर की ओर से जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संयुक्त जयंती समारोह 13 व 14 अप्रैल को मनाया गया. इसके तहत 13 अप्रैल को सुबह 7 बजे स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें परिसर के नागरिकों ने उत्स्फूर्त रुप से सहभागी होकर संपूर्ण परिसर की साफसफाई की. शाम 5 बजे नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में डॉ.ज्योति चोरपगार, डॉ. मधुरा कहाले ने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की. इसके पश्चात चित्रकला स्पर्धा ली गई. स्पर्धा में बच्चों ने बाबासाहेब और भगवान बुद्ध के जीवन पर सुंदर चित्र निकालकर कार्यक्रम में एक नई उर्जा निर्माण की. विभिन्न कार्यक्रमों के तहत वर्ष 1988 से जिन बहनों ने यह कार्यक्रम निरंतर आयोजित कर इसे सफल बनाया, उन बहनों का सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन मनीष गवई ने किया. सर्वप्रथम वाल्मिक ढवले ने डॉ. बाबासाहेब के सामाजिक विचार इस विषय पर अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल के वरिष्ठ सदस्य अरूण कोकणे ने की. कार्यक्रम दौरान एड. योगेश सोनवणे ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला. उपस्थितों का आभार एम.एन. चोखांद्रे ने माना. कार्यक्रम को सफल बनाने संस्था के सचिव विनोद गोडबोले, अध्यक्ष मनीष गवई, सहसचिव अशोक बोरकर, तथा सदस्य सुनील चोरपगार, विजय मोहोड, रितेश गवई, विभोर चोखांद्रे, जयदेव गोंडणे, सुुमित, संजय तेलमोरे, आशीष पोहेकर, रुपाली गवई, गीतांजलि गोडबोले ने प्रयास किए.

Back to top button