श्री दत्त जयंती पर धामणगांव में विविध धार्मिक कार्यक्रम
16 दिसंबर तक मनाया जाएगा जयंती उत्सव
धामणगांव रेलवे/दि.9-श्री स्वामी समर्थ केंद्र धामणगांव रेलवे में श्री दत्त जयंती उत्सव, अखंड नाम-जप-यज्ञ सप्ताह व श्री गुरुचरित्र महापारायण का आयोजन किया गया है. सोमवार 9 दिसंबर से धार्मिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो चुकी है. आगामी 16 दिसंबर तक विविध धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे.
सोमवार 9 दिसंबर को मंडल स्थापना, अग्निस्थापना, स्थापित देवता हवन हुआ. 10 को नित्सवाहक, गणेश याग और मनोबोध याग का आयोजन हुआ. बुधवार 11 दिसंबर को नित्य स्वाहाकार, गीताई याग, 12 को नित्य स्वाहाकार, स्वामी याग, 13 को नित्य स्वाहाकार, चंडी याग, 14 को नित्य स्वाहाकार, मल्हारी याग, रुद्र याग और रविवार 15 दिसंबर को नित्य स्वाहाकार, बलि पूर्णाहुर्ति आदि धार्मिक कार्यक्रम होंगे. इसी दिन दोपहर 12.39 बजे श्री दत्त जन्मोत्सव मनाया जाएगा. इसी तरह सोमवार 16 दिसंबर को श्री सत्यदत्त पूजा, सप्ताह का समापन व महाप्रसाद का आयोजन किया है. इस धार्मिक व आध्यात्मिक उत्सव में उपस्थित रहने का अनुरोध श्री स्वामी समर्थ सेवा केंद्र, न्यु लुनावत नगर, एलआयसी ऑफिस के पीछे मागे, धामणगांव रेल्वे द्वारा किया गया है. केंद्र द्वारा दैनंदिन भूपाली आरती सुबह 8 बजे, 8.30 से 10.30 सामूहिक गुरुचरित्र वाचन तथा सुबह 10.30 नैवद्य आरती (मंत्र और फूलों की पंजली सहित), सुबह 10.30 से दोपहर 12 बजे विशेष याग, दोपहर 12.30 से 2 और शाम 5.30 से 6 बजे तक दुर्गासप्तशती व श्री स्वामी चरित्र पठन, नैवद्य आरती, औदंबर प्रदक्षिणा, व शाम 6.30 से रात 8 बजे तक धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होंगे.