महाराष्ट्र

एनसीपी में प्रवेश संबंध में वसंत मोरे ने दिया स्पष्टीकरण

पुणे/दि.15– पुणे शहर के प्रसिद्ध व निष्ठावान नेता वसंत मोरे ने मनसे को छोडने से पुणे के राजनीतिक सर्कल में चर्चाएं शुरु है. वसंत मोरे ने मनसे के प्राथमिक सदस्य पद से इस्तीफा देकर राज ठाकरे का साथ छोड दिया. पिछले तीन साल से उनके मन में चल रही उथल पुथल को उन्होंने पत्र-परिषद में व्यक्त किया. इसी बीच अब मोरे पुणे के राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्यालय में पहुंचने से अब वसंत तात्या शरद पवार गुट में प्रवेश करेंगे क्या? यह सवाल उनसे किया जा रहा है. जिस पर वसंत मोरे ने स्पष्टीकरण दिया है.

उन्होंने बताया कि, पुणे का मैदान मारने के लिए शरद पवार से मुलाकात करने आया हूं. मोरे ने इस समय पुणे लोकसभा के लिए इच्छुक होने तथा अमोल कोल्हे से विगत 5 साल से मैत्री होने की बात कही. वसंत मोरे का शरद पवार गुट में प्रवेश निश्चित माना जा रहा है. तथा अजित पवार गुट के विधायक नीलेश लंके का शरद पवार गुट में प्रवेश होने वाला है. जिससे दोनो नेताओं का पक्ष प्रवेश एकत्रित होगा क्या? यह सवाल किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button