अमरावती /दि. 11– संगाबा विद्यापीठ के पदव्यूत्तर संस्कृत विभाग व संस्कृत भारती के संयुक्त तत्वावधान में संस्कृत विभाग में वेदोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्र-कुलगुरू महेंद्र ढोरे ने की तथा प्रमुख अतिथि के रुप में नागपुर स्थित वसंतराव नाईक ज्ञान व सामाजिक विज्ञान संस्था की सहायक आचार्य डॉ. पल्लवी कर्वे, संस्कृत विभाग के विदर्भ प्रांत अधिकारी देवदत्त कुलकर्णी, जनपद कार्याधिकारी प्रा. उल्हास बपोरीकर, संस्कृत विभाग की समन्वयक संयोगिता देशमुख उपस्थित थे.
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि आचार्य डॉ. पल्लवी कर्वे ने अपने मार्गदर्शन में ज्ञान परंपरा के अनेक पहलुओं को दर्शाया और संशोधन विषयक उपलब्धता और आवश्यकता की जानकारी दी. वहीं अध्यक्षीय भाषण में डॉ. महेंद्र ढोरे ने वेद का महत्व विषद किया और सभी को वेदोत्सव की शुबकामनाएं दी. विभाग समन्वयक डॉ. संयोगिता देशमुख ने भी अपने मार्गदर्शन में भारतीय ज्ञान परंपरा में भूमिका निभाने का आवाहन किया. कार्यक्रम के दौरान डॉ. राहुल लोधा के छंद प्रवेशिका तथा संस्कृत शिक्षिका अनुराधा शर्मा के भगवतगिता परिचय पुस्तक का मान्यवरो के हाथो विमोचन किया गया. संस्कृत विभाग की ओर से संस्कृत भाषा व बोधन वर्ग के विद्यार्थियों का मान्यवरो के हाथो सत्कार किया गया.