अमरावतीमहाराष्ट्र

वीर वामनराव जोशी शाला में मनाई गाडगेबाबा जंयती

अमरावती/दि. 27– वीर वामनराव जोशी प्राथमिक शाला में वैराग्यमूर्ति स्वच्छता के कैवारी संत गाडगेबाबा की पुण्यतिथी निमित्त शाला में गाडगेबाबा को अभिवादन का कायर्र्क्रम आयोजित किया गया.
इस समय शाला के मुख्याध्यापक दिलीप सदार व जवाहर बालभवन के व हव्याप्र मंडल के माध्यम से बालकों को खेल की चाह निर्माण करने के उद्देश्य से बाल खिलाडियों को तैयार करने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहने वाले उत्कृष्ट एथलेटिक अनीता कुर्हे व सभी कर्मचारी वर्ग के हस्ते संत गाडगेबाबा प्रतिमा का पूजन किया गया.
उपस्थित सभी विद्यार्थियों को इस समय गाडगेबाबा के कीर्तन की कुछ धून सुनाई गई. कक्षा तीसरी के भाविन अविनाश माहुरे इस विद्यार्थी ने गाडगेबाबा की हुबहु वेशभूषा साकार की. शाला में इस अवतरीत गाडगेबाबा ने सभी का ध्यानाकर्षित किया. कर्मचारी वृंद व सभी विद्यार्थियोें ने दोनों हाथ उपर कर गोपाला-गोपाला देवकीनंदन गोपाला की गगनभेदी नारे लगाए.
शाला के सुजीत खोजरे, आसावरी सोवले, ज्योती मडावी ने गाडगेबाबा के जीवन कार्य विषय की जानकारी विद्यार्थियों को बताई. गाडगेबाबा की वेशभूषा में भावीन व समस्त विद्यार्थियों ने शाला परिसर की साफ सफाई कर वैराग्यमूर्ति संत गाडगेबाबा को अपनी विनम्र श्रध्दांजलि अर्पित की.
इस समय शाला के मुख्याध्यापक दिलीप सदार, अनिता कुर्हे, मोनिका पाटील, ज्योती मडावी, सुजित खोजरे, आसावरी सोलवे, सचिन वंदे, मनीषा श्रीराव, अश्विनी सावरकर, पल्लवी बिजवे, विलास देठे, अमोल पाचपोर, ईश्वर हेमने, चित्रा विघे, सीमा काले इत्यादि सहित विद्यार्थी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button