महाराष्ट्र

प्रदेश में वाहन पंजीयन दोगुना

पिछले साल की तुलना में बढी विक्री

दिवाली खरीदी का महाउत्सव
मुंबई -दि.20 प्रदेश में दशहरा और दिवाली सीजन में सितंबर के आंकडों से साफ है कि, वाहन उद्योग में अनेक माह की मंदी दरकिनार कर पहले के समान विक्री के ग्राफ बढा लिये हैं. पिछले वर्ष की तुलना में वाहन बुकिंग दोगुना हो गई है. 1 लाख 51 हजार लोगों ने कार बुक कराई है. आगे भी यह आंकडा बढ सकता है. पिछले वर्ष इसी दौरान यह संख्या 87 हजार थी. टूवीलर का मार्केट भी दोगुना से अधिक हुआ है. पिछले साल 64 हजार लोगों ने गाडियां खरीदी थी. इस बार 1.42 लाख लोगों ने बुकिंग करायी है. इसकी भी संख्या निश्चित ही बढने वाली है. सभी वाहनों के आंकडें जोड ले, तो इस साल 60 लाख 52 हजार से अधिक वाहन खरीदें गये, जो पिछले वर्ष के 46 लाख से काफी अधिक है. इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की खरीदी भी जोरदार होने के संकेत वाहन सूत्रों ने दिये.
* नागपुर में 8197
उपलब्ध आंकडों के अनुसार दिवाली-धनतेरस पर वाहनों की बुकिंग बडी मात्रा में कराई गई है. नागपुर में 8197, कोल्हापुर में 5233, औरंगाबाद में 3264, मुंबई में 9186, पुणे में 16477 और पिंपरी में 10488 लोगों ने इलेक्ट्रीक वाहन की बुकिंग कराई है. उधर फेडरेशन ऑफ ऑटो मोबाइल डिलर्स एसो. ने वाहनों की विक्री में 11 प्रतिशत बढोत्तरी होने की जानकारी दी हैं. फेडरेशन का कहना है कि, वाणिज्य वाहन और ट्रैक्टर की विक्री भी बढी है. सितंबर में 71 हजार 233 वाणिज्य वाहन की विक्री हुई. पिछले वर्ष की तुलना में यह 19 प्रतिशत बढी. पिछले साल इसी दौरान 59027 वाणिज्य वाहन बेचे गये थे. दुपहिया की विक्री 18 प्रतिशत बढी है.
* कारों में मारुती अव्वल
कार विक्री में सरकारी कंपनी मारुती ने एक बार फिर बाजी मारी. मारुती की अल्टो मॉडल 24844 यूनिट विक्री के साथ सितंबर में नंबर एक रही. मारुती वैगन आर की 20078, बलेनो की 19369 और बे्रझा की 15445 यूनिट बिकी. हुंडाई की 11033, क्रेटा की 12866 यूनिट बेचे जाने की जानकारी है. टाटा नेक्सॉन की 14518 तथा टाटापंच 12251 कारें अकेेले सितंबर माह में बेचे जाने की अधिकृत जानकारी दी गई.

Related Articles

Back to top button