अकोलामहाराष्ट्र

अकोला में पथराव कर वाहनों को फूंका

दो गुटों में भारी संघर्ष, एक की हालत चिंताजनक

अकोला /दि.18– अकोला जिले के बालापुर तहसील के हातरुन गांव में एक ही समुदाय के दो गुटों में जबरदस्त संघर्ष हो गया. मामूली कारण पर से दो गुटों मेें विवाद होने की जानकारी है. इस विवाद के चलते दोनों गुट आमने-सामने आ गये. पश्चात दोनों गुटों में पथराव शुरु हो गया और चारपहिया वाहन को जला दिया गया.
पुलिस ने अपने खिलाफ शिकायत देने के संदेह पर एक गुट के कुछ सदस्यों ने दूसरे गुट पर हमला कर दिया. पश्चात दोनों गुटों में जोरदार मारपीट शुरु हो गई. इस मारपीट के दौरान एक वाहन को जला दिया गया. इस घटना में 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये तथा दोनों गुटों के कुछ सदस्यों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. घटना में घायल 6 सदस्यों को अकोला के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसमें एक की हालत चिंताजनक बतायी जाती है. इस घटना के बाद हातरुन गांव में पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. इस प्रकरण में तीन लोगों को कब्जे में लिया गया है.

Back to top button