पुणे./दि.१९ – ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में अभी भी वेंटिलेटर, ऑक्सीजन तथा पर्याप्त बेड की व्यवस्था नहीं है. इन समस्याओं को लेकर राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर वहां पर तुरंत वेंटिलेटर शुरु किए जाने के साथ पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध करावाए. ग्रामीण क्षेत्रों के अस्पतालों में मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा उपलब्ध न रहने की शिकायत आने पर उपमुख्यमंत्री पवार ने शुक्रवार को विधानसभा में आयोजित बैठक में अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए.