महाराष्ट्र

यात्रियों को मदद के नाम पर ठगने वाला शातीर ठग गिरफ्तार

वर्धा के रघुनंदन ठकरे की शिकायत पर की गई कार्रवाई

मुंबई/दि.16 – देशभर में हवाई अड्डों पर परेशानी का हवाला देकर यात्रियों से मदद के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने वाले 22 वर्षीय ठग को सहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी उस वक्त पकडा गया जब उसके हाथों में ठगी के शिकार हुए वर्धा में रहने वाले रघुनंदन ठकरे ने दोबारा उसे मुंबई हवाई अड्डे पर देख लिया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम मोडेला वेंकट दिनेश कुमार है. आरोपी मूल रुप से आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले का रहने वाला है. आरोपी दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बंगलुरु जैसे हवाई अड्डों पर खडा रहता था. दूसरे यात्रियों से बैग चोरी हाने, परीक्षा छूटने, मां के बीमार होने, फीस भरने के लिए पैसे न होने जैसे बहाने बनाकर मोटी रकम ऐंठ लेता था. सीनियर इंस्पेक्टर दिनकर सिलवटे ने बताया कि आरोपी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऐसे की थी ठगी

दलअसर ठकरे इसी साल 1 जनवरी को मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नागपुर के लिए फ्लाइट पकडने पहुंचे थे. आरोपी ने ठकरे को बताया कि उसे परीक्षा देने चंडीगढ जाना था लेकिन उसकी फ्लाइट छूट गई. परीक्षा बेहतद जरुरी है अब उसके पास टिकट के पैसे नहीं है आरोपी ने ठकरे से कहा कि अगर वे अभी पैसे का भुगतान कर दे तो वह कुछ दिनों में पैसे वापस कर देगा.

Related Articles

Back to top button