महाराष्ट्रमुख्य समाचार

विदर्भ और मराठवाडा येलो अलर्ट

अगले कुछ दिन बारिश की संभावना

मुंबई/दि.26– राज्य के कुछ क्षेत्र में रविवार से पांच दिन तक बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. संपूर्ण विदर्भ और मराठवाडा के कुछ जिले में बारिश का येलो अलर्ट मौसम विभाग ने दिया है. राज्य में इन दिनों गर्मी का अहसास होने पर बारिश के कारण कुछ राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है. मराठवाडा समेत संपूर्ण विदर्भ में अगले कुछ दिन तक कुछ स्थानों पर बारिश का अनुमान है. बुलडाणा, अकोला, अमरावती, अकोला, वाशिम, नागपुर, वर्धा, चंद्रपुर, भंडारा, गोंदिया और गडचिरोली में कुछ स्थानों पर कल मेघगर्जना के साथ हल्की बारिश का यलो अलर्ट मौसम विभाग ने व्यक्त किया है.
26 फरवरी से पश्चिम हिमालयीन प्रदेश पर ताजा वेस्टर्न डिस्टर्बन्स का परिणाम होने की संभावना है. इसिलिए राज्य समेत देश में कई क्षेत्र में बारिश होगी. होनेवाली बेमौसम बारिश से किसानों ने खेत में कटाई योग्य फसलों का सही नियोजन करने की सूचना मौसम विभाग ने दी है.

Related Articles

Back to top button