अमरावतीमहाराष्ट्र

विदर्भ दाधीच मंडल ने मनाया होली मिलन उत्सव

सुमधुर भजन के साथ फूलों की खेली होली

अमरावती/दि.18-श्री विदर्भ दाधीच मंडल ने बडे ही उत्साह के साथ होली मिलन उत्सव 2025 मनाया. इस अवसर पर सुमधुर भजन के साथ गुलाल एवं फूलों की होली खेली गई. होलीह उत्सव में समाज के जेष्ठ नागरिक एवं युवा उपस्थित थे. आनंदमय माहौल में होली मिलन उत्सव मनाया गया. साथ में स्वादिष्ट ठंडाई, गरम गरम नाश्ते की व्यवस्था भी की गई थी. होली मिलन उत्सव में हेमन्त व्यास, नन्दकुमार जुजनोदिया, कृष्ण कुमार व्यास, गोपाल बोरेद्य, सुरेश रतावा, मोहनलाल बोरैद्य, विजय व्यास, राजेश आसोपा, नितेश आसोपा, अरुणकुमार व्यास, अक्षय भेड़ा, कैलाश तिवारी, संतोष आसोपा, दिलीप डोबा, संजय नरबखन, पुरषोतम राठी, आशीष सुंठवाल, प्रवीण जुजनोदिया, हरीश व्यास, बजाज, गिरीश ओझा, रामकुंअर डोबा, दिलीप हरसोदिया, गोपाल शर्मा, महेश डोबा, सचिन करेसिया, ललित व्यास, पंकज बोरैद्य, गोपाल डोबा, आशीष आसोपा, दीपक व्यास, श्रीनिवास आसोपा, लक्ष्मीकांत आसोपा आदि की उपस्थिति रही.

Back to top button