महाराष्ट्र

विदर्भ के किसानों को मिलेगी 29.90 करोड की सहायता

मुंबई./ दि.9 – जनवरी 2022 में बेमौसम बारिश के कारण पूर्व विदर्भ में फसलों के नुकसान के लिए किसानों को 29 करोड 90 लाख रुपए की सहायता बजट अधिवेश खत्म होने के बाद तत्काल उपलब्ध करा दी जाएगी. मदद व पुनर्वसन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने मंगलवार को ऐसा आश्वासन दिया.
विधान परिषद में भाजपा के सदस्य चंद्रशेखर बावनकुले ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिये यह मुद्दा उठाया था. बावणकुले ने कहा कि नागपुर की विभागीय आयुक्त प्राजक्ता लवंगारे वर्मा ने आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए 1,320 करोड रुपए का प्रस्ताव सरकार को भिजवाया, लेकिन नुकसान भरपाई के लिए निधि मंजूर नहीं करवाई गई.

Back to top button