महाराष्ट्रमुख्य समाचारविदर्भ

विदर्भ को 75 हजार करोड रुपए की मिली ताकत

कल पीएम मोदी के हाथों कुछ प्रकल्पों का लोकार्पण व कुछ का शुभारंभ

नागपुर/दि.10 – कल रविवार 11 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर के दौरे पर आ रहे है. जहां पर वे हिंदू हृदय सम्राट बालासाहब ठाकरे समृद्धि महामार्ग के पहले चरण के साथ ही विविध प्रकल्पों का लोकार्पण करेंगे. वहीं कुछ प्रकल्पों का उनके हाथों शुभारंभ किया जाएगा. इसमें से अधिकांश प्रकल्प विदर्भ क्षेत्र से ही संबंधित है. ऐसे में कहा जा सकता है कि, पीएम मोदी के नागपुर दौरे के चलते विदर्भ सहित समूचे महाराष्ट्र को 75 हजार करोड रुपयों के प्रकल्पों की ताकत मिलेगी.
उल्लेखनीय है कि, पीएम मोदी के नागपुर दौरे का सबसे प्रमुख आकर्षण समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का लोकार्पण है. जिसमें महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अश्विनी वैष्णव, हरदीप पूरी, केंद्रीय राज्यमंत्री भारती पवार व रावसाहब दानवे आदि उपस्थित रहेंगे. इस महामार्ग के जरिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे, मुंबई स्थित जवाहरलाल नेहरु पोर्ट, अजंता व ऐलोरा, शिर्डी तथा लोणार जैसे पर्यटन स्थल भी जुडेंगे. जिसके चलते महाराष्ट्र में उद्योग व पर्यटन क्षेत्र को काफी आर्थिक बल मिलेगा. पीएम मोदी के इस दौरे को देखते हुए नागपुर शहर की पहचान रहने वाली नाग नदी के पुनरुज्जिवन प्रकल्पों को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्बारा गुरुवार को ही मंजूरी दी. ऐसे में अब पीएम मोदी के हाथों इस प्रकल्प का भी शुभारंभ किया जाएगा. साथ ही वे मिहान एम्स, चंद्रपुर स्थित सेंटल इंन्स्टिट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स इंजिनियरिंग एण्ड टेक्नॉलॉजी (सीआईपीईटी) एवं सेंटर फॉर रिसर्च, मैनेजमेंट एण्ड कन्ट्रोल ऑफ हिमोग्लोबिन का लोकार्पण भी करेंगे. इन सभी प्रकल्पों की कुल लागत करीब 75 हजार करोड रुपयों के आसपास है. जिसके चलते इन सभी प्रकल्पों का नागपुर सहित समूचे विदर्भ क्षेत्र को लाभ मिलेगा.
* पीएम मोदी इन विकास कामों का करेंगे लोकार्पण व शुभारंभ
– नागपुर से शिर्डी को जोडने वाले समृद्धि महामार्ग के पहले चरण का उद्घाटन
– नागपुर रेल्वे स्टेशन व अजनी रेल्वे स्टेशन के पुनर्विकास की रखेंगे नींव
– नाग नदी के पुनरुज्जिवन प्रकल्प तथा नैशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ वन हेल्थ की रखेेंगे नींव.
– मिहान एम्स को करेंगे राष्ट्र के नाम समर्पित, इस प्रकल्प का शुभारंभ खुद पीएम मोदी ने ही जुलाई 2017 में किया था.

Related Articles

Back to top button