वाशिम में विदर्भस्तरीय बॉडी बिल्डींग स्पर्धा रविवार को
![](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-9-copy-8.jpg?x10455)
वाशिम /दि.14– बॉडी बिल्डर्स एण्ड फिटनेस एसोसिएशन विदर्भ, वाशिम जिला बॉडी बिल्डींग एसोसिएशन की तरफ से तथा स्व. मन्नासिंह ठाकुर, बहुउद्देशिय संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 16 फरवरी की शाम 5 बजे स्थानीय जिला क्रीडा संकुल में विदर्भ स्तरीय बॉडी बिल्डींग स्पर्धा का आयोजन किया गया है.
इस स्पर्धा निमित्त विजेताओं के लिए हजारों रुपए के पुरस्कार रखे गये है. इसमें विदर्भश्री विजेता के लिए 31 हजार रुपए, बेस्ट पोजर के लिए 11 हजार और बेस्ट इप्रूवल के लिए 7 हजार रुपए का पुरस्कार रखा गया है. साथ ही स्पर्धा में शामिल होने वाले सभी खिलाडियों को प्रमाणपत्र व ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. स्पर्धा का उद्धाटन विधायक श्याम खोडे करेंगे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नगराध्यक्ष अशोक हेडा व बॉडी बिल्डींग एण्ड फिटनेस एसोसिएशन विदर्भ के अध्यक्ष संग्राम गावंडे करेंगे. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में जिला क्रीडा अधिकारी श्रीमती लता गुप्ता, शहर के थानेदार देवेंद्रसिंह ठाकुर, जिला शल्यचिकित्सक डॉ. अनिल कावरखे, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू पाटिल राजे, भानुप्रतापसिंह ठाकुर, लक्ष्मणराव इंगोले, राजूभाउ वानखेडे, राहुल तुपसांडे, एड. संतोष मालस, आनंद चरखा, एड. नंदकिशोर पाटिल उपस्थित रहेंगे.