* शिंदे गट को एककैबिनेट, दो राज्य मंत्री पद
मुंबई/दि.19- बुलढाणा के तीन बार के सांसद प्रतापराव जाधव के नाम की मोदी मंत्रिमंडल विस्तार में मंत्री बनने की सूची में चर्चा हो रही है. खबर में कहा गया कि भाजपा ने प्रदेश में मुख्यमंत्री पद देने के बाद शिंदे गट को केंद्र में भी तीन पद देने की हामी भरी है. उसी के तहत एक कैबिनेट एवं दो राज्य मंत्री पद दिए जाने की संभावना है. जाधव के साथ श्रीरंग बारने, राहुल शेवाले और गजानन कीर्तिकर का नाम भी चर्चा में है. जाधव मंत्री बनाए जाते हैं तो पश्चिम विदर्भ को डेढ़ वर्ष बाद केंद्र में पद प्राप्त होगा. इससे पहले अकोला के सांसद संजय धोत्रे को मोदी शासन में अवसर मिला था. स्वास्थ्य कारणों से उन्हें हटना पड़ा है. बता दें कि मोदी सरकार ने बदलाव की चर्चा बड़े दिनों से चल रही है. अब शीघ्र बजट सत्र शुरु होने वाला है. उससे पहले केंद्रीय मंत्री परिषद में बदलाव होने की संभावना है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शिंदे गट के 12 समर्थक सांसदों के गुट को मान्यता ेदेकर राहुल शेवाले को पहले ही गट नेता के रुप में मान्यता दी है. शेवाले ने आज दिल्ली में भाजपाध्यक्ष नड्डा से मुलाकात की.