मुंबई/दि.7– मुंबई समेत समूचे राज्य में ग्रीष्म लहर का कहर बढ गया है. लोग गर्मी से परेशान है, ऐसे में अब विदर्भ में आगामी 4 दिन तीव्र ग्रीष्म लहर दौडने की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है. जिससे विदर्भ में फिर एक बार ग्रीष्म लहर का सामना करना पडेगा. विदर्भ में 7 मई से 11 मई तक अमरावती समेत वर्धा, चंद्रपुर, अकोला, यवतमाल व वाशिम में तीव्र ग्रीष्म लहर का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. मौसम विभाग की माने, तो बंगाल के सागर में कम दबाव का क्षेत्र तैयार हुआ है, जो 8 मई की शाम तेज चक्रावार्ती तूफान में बदलेगा. यहीं कारण है कि, उत्तर महाराष्ट्र व मराठवाडा में आगामी 2 से 3 दिन मौसम का पारा तेजी से बढेगा.
* 3 दिन बाद तटवर्ती इलाकों से टकरा सकता है साल का पहला तूफान
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार शाम को चक्रवात अंडमान सागर से बंगाल की खाड़ी में जाएगा और इसके बाद बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई जिलों में 8 तारीख से बारिश शुरू होने का अनुमान है. इस चक्रवात की रफ्तार 75 से लेकर 90 किलो मीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. इस साल के पहले तूफान को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. साल का पहला चक्रवाती तूफान 10 मई को भारत के तटवर्ती इलाकों से टकरा सकता है. इस बारे में मौसम विभाग ने बंगाल और ओडिशा के चार जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इससे पहले भारत में चक्रवात दिसंबर 2021 में आया था.