मंत्री जी के लिए विद्यापीठ का काम सुपरफास्ट
एक दिन में उपलब्ध करवाया खोई पदवी का प्रमाणपत्र
मुंंबई/दि.14- प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील को खोयी हुई पदवी का प्रमाणपत्र मुंबई विश्वविद्यालय ने आवेदन के 24 घंटे के अंदर उपलब्ध करवा दिया. जिस पर युवा सेना ने यह कहते हुए आक्षेप लिया कि सामान्य विद्यार्थियों के लिए विद्यापीठ ऐसा सुपरफास्ट काम क्यों नहीं करता? सामान्य छात्रों को छोटे-बड़े प्रमाणपत्र हेतु महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं अथवा कई बार तो उपलब्ध भी नहीं करवाये जाते.
चंद्रकांत पाटील ने मुंबई विवि से संलग्न सिद्धार्थ महाविद्यालय से 1980 में डिग्री प्राप्त की थी. जिसका प्रमाण पत्र 1987 में दिया गया था. यह प्रमाण पत्र गुम जाने के कारण उन्होंने गत 23 मार्च को अपने अधिकारी के सहकार्य से ऑफलाइन आवेदन किया. मुंबई विवि द्वारा ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद करने पर भी यह अर्जी कबुल की गई. उसी दिन पदवी खो जाने की एफआइआर कॉपी भी जोड़ी गई. 23 मार्च को ही मंत्री महोदय को पदवी प्रमाणपत्र की कॉपी दी गई.
युवा सेना के पूर्व सिनेट सदस्य प्रदीप सावंत और राजन कोलंबेकर ने पाटील को एक दिन में प्रमाण पत्र देने के लिए विद्यापीठ प्रशासन पर दबाव डालने का आरोप करते हुए उनके त्यागपत्र की मांग की है.