अमरावतीमहाराष्ट्र

अतिक्रमण हटाने ग्रामवासियों का अन्नत्याग आंदोलन

आठ दिन बीत जाने के बाद भी कार्रवाई नहीं

चांदूर बाजार /दि.9 – समिपस्थ शिरजगांव बंड स्थित श्री संत मारोती महाराज और गाडगे महाराज मंदिर के पीछे ग्रामपंचायत की सीमांतर्गत नीलेश रमेश रावडे ने अतिक्रमण किया. जिसके खिलाफ ग्रामवासियों ने बेमियाद अन्नत्याग आंदोलन शुरु कर दिया. आंदोलन को 7 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है.
नीलेश रमेश रावडे ने मंदिर के पीछे ग्रामपंचायत की सीमांतर्गत तीन दुकानों के गाले बनाकर मार्केट के लिए अतिक्रमण किया है. यह जगह मौजा शिरजगांव बंड (सर्वे नं. 102/1, 202/2) और मौजा जमापुर (सर्वे नं.19) यहां है. 25 मार्च 1980 को उपविभागीय अधिकारी के आदेशानुसार इस क्षेत्र में 143 प्लॉट मंजूर कर नागरिकों को वितरीत किये गये थे. जिसमें नीलेश रावडे ने बोगस सातबारा तैयार कर 145 नंबर का भूखंड अपने नाम पर किया, ऐसा आरोप ग्रामवासियों द्वारा नीलेश रावडे पर लगाया गया और संबंधित कर्मचारियों की जांच कर निलंबन करने की मांग भी की गई. पिछले सप्ताहभर से आंदोलन कर रहे लक्ष्मण दाभडे, मनोहर निंबुरकर, राजेश कडू, बाबूराव बावणकर, नितिन मेहरे, अनिल डेहा, प्रभाकर आवडे, विनोद पांगरुक, मोहन भिडे, बाबाराव गुबरे, निर्भय रघुवंशी की तबीयत बिगड रही है. किंतु बावजूद इसके उनका कहना है कि, जब तक अतिक्रमण नहीं हटाया जाएगा, तब तक आंदोलन चलता रहेगा.

Back to top button