
* संस्थान को 7 अप्रैल तक शपथपत्र पेश करने के आदेश
राहाता/दि.31-शिर्डी के साईबाबा संस्थान ने 10 अप्रैल को साईबाबा की मूल चरण पादुका दक्षिण भारत में लेकर जाने का निर्णय लिया है. पंद्रह दिनों में पादुका दो हजार से अधिक किलोमीटर की यात्रा करेंगी. लेकिन इस निर्णय को शिर्डी के कुछ ग्रामवासियों का विरोध तो कुछ लोगों ने खुलकर समर्थन दिया है. वहीं दूसरी ओर सामाजिक कार्यकर्ता संजय काले ने इस विषय को लेकर सीधे मुंबई उच्च न्यायालय के औरंगाबाद खंडपीठ में शिकायत दर्ज की है. इस संदर्भ में साईबाबा संस्थान को 7 अप्रैल तक अपना बयान लिखित में देने होगा तथा शपथपत्र दाखिल करने के आदेश कोर्ट ने दिए है. अगली सुनवाई 7 अप्रैल को होगी.