महाकुंभ मेले में विनेश आडतिया परिवार ने किया अमृत स्नान
श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या व चित्रकूट धाम में की पूजा-अर्चना

अमरावती /दि. 6– प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में स्थानीय विनेश आडतिया परिवार ने अमृत स्नान किया. आडतिया परिवार अपनी कार से सहपरिवार प्रयागराज पहुंचे और वहां पवित्र गंगा नदी में अमृत स्नान किया और उसके पश्चात काशी विश्वनाथ, कालभैरव, श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या व चित्रकूट धाम में भी की पूजा-अर्चना.
विनेश आडतिया ने बताया कि, प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में विशेष व्यवस्था, साफसफाई, पूजन व यहां रहने तथा भोजन की भी व्यवस्था मेला प्रशासन तथा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से की गई है. महाकुंभ में सहपरिवार जाकर संगम में डूबकी लगाने का पुण्य अवसर मुझे और मेरे परिवार को प्राप्त हुआ है. अमृत स्नान के पश्चात आडतिया परिवार ने काशी पहुंचकर वहां विश्वनाथ मंदिर के ज्योर्तिलिंग के भी दर्शन किए और काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में ही रात्री में विश्राम किया. उसके बाद आडतिया परिवार चित्रकूट पहुंचे. मौनी अमावस्या के पावन पर्व पर पर्णकुटी के सामने रामघाट में सहपरिवार अमृत स्नान कर भगवान श्रीराम द्वारा स्थापित प्राचीन शिव मंदिर में अभिषेक व संकल्प पूजन कर वापस अमरावती लौटे.