महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में हिंसा सोच विचार कर किया गया प्रयोग था

मस्जिदें जलाने की बातें फैलाई गईं

उद्धव ठाकरे सरकार पर जमकर बरसे देवेंद्र फडणवीस

मुंबई/दि.१६-‘राज्य में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  को कोई मुख्यमंत्री नही मान रहा, सभी मंत्री अपने आप को मुख्यमंत्री समझ रहे हैं. महाराष्ट्र हमेशा से ही आगे रहने वाला है. लेकिन आज स्थिति खराब है. सरकार कहां है?  किसी को नहीं मालूम. हमारे समय मे समृद्धि महामार्ग, सड़कें, सिंचाई, विकास, इन बातों की चर्चा होती थी. आज राज्य में हर्बल तम्बाकू, ड्रग्स, एक्सटॉर्शन और बलात्कार पर चर्चा हो रही है.’ इन शब्दों में पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस  ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महा विकास आघाडी  सरकार पर जोरदार हमले किए. बीजेपी की महाराष्ट्र प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक  शुरू है. मंगलवार को हुई इस बैठक में देवेंद्र फडणवीस सहित प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील सहित बीजेपी के अन्य नेताओं और पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘ महाविकास आघाडी सरकार अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है. भ्रष्टाचार को लेकर इनके कितने भी कपड़े उतारो, इन्हें शर्म नहीं आती.अपराधियो से खुलेआम ज़मीन खरीदी जा रही है. सड़क पर उतरकर इनके खिलाफ संघर्ष करने का वक्त आ गया है, कोरोना का नाम लेकर ये हमें अब नहीं रोक सकते.’

‘अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव की हिंसा सोच-विचार कर किया गया प्रयोग’

प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि,’अमरावती, नांदेड़ और मालेगांव में जो हिंसा हुई ये सिर्फ हिंसक घटनाएं नहीं, बल्कि विचार करके किया गया प्रयोग है.बांग्लादेश में हिंदुओं पर अटैक के विरोध में त्रिपुरा में शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया गया. लेकिन सोशल मीडिया में मस्जिद जलाने की बातें फैलाई गईं और कहा गया 16 मस्ज़िदें जलाई गई हैं. सरकार की साजिश छुपाने के लिए नवाब मलिक को आगे कर कवर फायरिंग की जा रही है.’

‘हिंदुओं की दुकानें चुन-चुन कर जलाई गईं’

आगे इसे विस्तार देते हुए उन्होंने कहा, ‘दिल्ली में रिफ्यूजी कैम्प में आग लगी. उनमें किताबें जलीं और ये फैलाया गया कि कुरान जलाया गया. राहुल गांधी को सब मालूम होते हुए भी 8 नवम्बर को वो ट्वीट करके बताते हैं कि त्रिपुरा मे मुस्लिमों पर अत्याचार हो रहा है. इसके बाद महाराष्ट्र में 12 नवम्बर को मोर्चे निकाले गए. ये मोर्चे सरकार के सहयोग से निकले. ये एक तरह का प्रयोग है. इन मोर्चों में जम कर हिंसा हुई. हिंदुओं की दुकानें चुन चुनकर जलाई गईं.’

‘मोदी के विकास का जवाब नहीं, इसलिए माइनॉरिटी को पोलराइज कर रहे हैं’

आगे देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, ‘आज़ाद मैदान पर जब ऐसी घटना हुई तब भी पुलिस वाले जख्मी हुए. अब भी इस हिंसा में  SRPF  के 5 जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए. इतना सब होने के बाद  एक भी व्यक्ति को अरेस्ट नहीं किया गया. मोदी जी के विकास का इनके पास जवाब नहीं  है तो माइनॉरिटी को पोलेराइज करने का काम हो रहा है. ऐसे प्रयोग खास तौर से महाराष्ट्र में ही हो रहे हैं. इसके पहले अर्बन नक्सल का प्रयोग भी हुआ.

‘शिवसेना में लगी है अज़ान की होड़’

देवेंद्र फडणवीस ने खास कर शिवसेना को अलग से घेरा. उनके हिंदुत्व को खोखला बताया. उन्होंने शिवसेना के नेताओं की आलोचना करते हुए कहा, ‘हमारे पुराने मित्र थे, जो हिंदुत्व की बात करते थे. खुद को सबसे बड़े हिंदुत्ववादी बताते थे. अब वे अज़ान की होड़ कर रहे है, बालासाहेब ठाकरे को जनाब बालासाहेब ठाकरे बताकर कैलेंडर छाप रहे हैं. शिवसेना इस हद तक आ गई है.’

 

Related Articles

Back to top button