महाराष्ट्र

विठ्ठल रूक्मिणी मंदिर ३० सितंबर तक रहेगा बंद

विठ्ठल रूक्मिणी मंदिर समिति का निर्णय

पंढरपूर/दि.१- वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर(PRAKASH AMBEDKAR) के नेतृत्व में राज्य के सभी मंदिरों को खोलने की मांग को लेकर पंढरपुर के विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर के समक्ष सोमवार को आंदोलन किया था. जिसके बाद राज्य सरकार ने मंदिरों को शीघ्र खोलने का आश्वासन दिया था. लेकिन इस आंदोलन के ठीक दूसरे दिन पंढरपुर के विठ्ठल रूक्मिणी मंदिर आंदोलन समिति की ओर से पूरे मंदिर को ३० सितंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है. कोरोना संक्रमण के चलते यह फैसला लिया गया है. मंदिर प्रबंधन की ओर से यह साफ तौर पर बताया गया है कि राज्य में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. लिहाजा सावधानी के तौर पर १७ मार्च से मंदिर बंद का जो फैसला लिया गया था, उस फैसले को ३० सितंबर तक बरकरार रखा गया है. जिसके चलते अब विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर ३० सितंबर तक बंद रहेगा और यहां पर सादगीपूर्वक तरीके से त्यौहार मनाए जाएगे.
यहां बता दें कि रविवार को वंचित बहुजन आघाडी के नेता प्रकाश आंबेडकर ने पांच माह से बंद विठ्ठल रूक्मिणी मंदिर को खोलने की मांग को लेकर आंदोलन किया था. इतना ही नहीं तो १५ वारकरियों के साथ मंदिर में जाकर विठ्ठल का दर्शन लिया था और मुख्यमंत्री का आभार माना था.

Related Articles

Back to top button