विवेकानंद कन्या विद्यालय ने सफल की मतदान की गांव फेरी
मोर्शी/दि.9– जिला मतदान का प्रतिशत बढे इसके लिए 6 अप्रैल को नेरपिंगलाई गांव के शिक्षक, विद्याथीर्र्, कर्मचारी, तलाठी, ग्रामसेवक, पुलिस पाटिल, आशा वर्कर्स, अंगणवाडी सेविका, गांव के नागरिकों के सहयोग से गांव से मतदाता जागा हो, लोकशाहीचा धागा हो, भारताचा आन आणि बाण , लोकशाही आहे प्राण उसे मजबूत करने के लिए विद्यार्थियों ने मतदाता जागृत हो , मतदान का प्रतिशत बढे इस प्रक्रिया में पारदर्शकता आए. इसके लिए एक दूसरे को जागृत कर मतदान का प्रतिशत बढे. इस लिए इस बार लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता मतदान करे. इसलिए चुनाव आयोग और सामाजिक संस्था द्बारा बडे प्रमाण में जनजागृति कर रहे है. इसमें स्थानीय श्री विवेकानंद कन्या विद्यालय के विद्यार्थियों ने पोस्टर्स, स्लोगन्स घोषणा देकर मतदाता जागा हो, लोकशाहीचा धागा हो सेजल सुरजुसे ने अपने वक्तव्य में उपस्थितों को मंत्रमुग्ध किया. इस प्रकार गांव फेरी द्बारा जनजागृति संदेश दिया गया. सफलता के लिए शिक्षक, विद्यार्थी, केंद्र प्रमुख उपस्थित मान्यवरों ने परिश्रम किया.