महाराष्ट्र

221 नगर परिषद-नगर पंचायतों के लिए मतदाता सूची 21 जून को

मुंबई/दि.11– 221 नगर परिषदों और नगर पंचायतों के चुनाव के लिए 21 जून को प्रारुप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी. इसमें 208 नगर परिषदें और 13 नगर पंचायते शामिल है. 27 जून तक आपत्ति और सुझाव दिए जा सकेंगे. शुक्रवार को राज्य चुनाव आयोग ने यह घोषणा की हैं.
आयोग के अनुसार भारत निर्वाचन की बीते 31 मई के विधानसभा क्षेत्रवार मतदाता सूची का चुनाव के लिए इस्तेमाल होगा. इसी के आधार पर प्रभागवार विभाजीत की गई मतदाता सूची 21 जून को प्रकाशित की जाएगी. इस पर नागरिक 21 जून से 27 जून के बीच आपत्ति व सुझाव दाखिल कर सकेंगे. इसके बाद 1 जुलाई को प्रभागवार अंतिम मतदाता केंद्र की सूची और मतदाता केंद्रवार मतदाताओं की सूची 5 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी. विभाजन करते समय लिखने में गलती, मतदाता की गलती से प्रभाग बदलने और विधानसभा की सूची में नाम होने के बावजूद प्रभाग सूची में नाम न होने पर सूची में संशोधन किया जाएगा. प्रभागवार मतदाता सूची में वोटरों के नाम और पता कायम रखा जाएगा. इसमें नए नाम शामिल नहीं होंगे. नाम बदलने, नाम अथवा पता में संशोधन करने संबंधी कार्यवाही राज्य चुनाव आयोग नहीं करेगा.

Related Articles

Back to top button