महाराष्ट्र

हर चुनाव में बढ रहे उम्मीदवारों को नकारने वाले मतदाता

2019 में 4 लाख 88 हजार मतदाताओं ने दबाया था, ‘नोटा’

मुंबई/दि.27– महाराष्ट्र में पिछले दो लोकसभा चुनावों में नोटा (इसमें से कोई नहीं) का इस्तेमाल करने वाले मतदाताओं की संख्या बढ रही है. साल 2019 और साल 2014 के लोकसभा चुनाव में पालघर, गडचिरोली- चिमूर और नांदुरबार सीट पर वोटरों ने सबसे ज्यादा नोटा बटन दबाया था. जबकि बीड और धुलिया सीट के मतदाताओं ने नोटा का उपयोग सबसे कम किया था.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की 48 लोकसभा सीटों पर 4 लाख 88 हजार 766 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया. जबकि साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 4 लाख 33 हजार 171 वोेटरों ने नोटा का बटन दबाया था. यानी वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में साल 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 55 हजार 595 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल अधिक किया है.

नोटा का इस्तेमाल ग्रामीण इलाकों में अधिक चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों के मतदाता नोटा का इस्तेमाल ज्यादा करते है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 29 हजार 479 मतदाताओं ने पालघर सीट पर नोटा का इस्तेमाल किया था. गडचिरोली-चिमुर सीट पर 24 हजार 599 और नंदुरबार सीट पर 21 हजार 925 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया था. जबकि साल साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सबसे अधिक गडचिरोली-चिमूर सीट पर 24 हजार 448 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया था. वही पालघर सीट पर 21 हजार 797 मतदाता और नंदूरबार सीट पर 21 हजार 178 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया था.

क्या है नोटा और इसके इस्तेमाल का तरीका
नोटा मतदाताओं को चुनाव में खडे उम्मीदवारों में से किसी भी प्रत्याशी को मतदान न करने का अधिकार प्रदान करता है. चुनाव में किसी उम्मीदवार को वोट न देने वाले मतदाता ईवीएम पर नोटा बटन दबाते है. चुनाव में मतदान के लिए इस्तेमाल में लाई जाने वाली ईवीएम मशीन पर प्रत्याशियों के नाम वाली सूची में सबसे नीचे नोटा लिखा होता है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद केंद्रिय चुनाव आयोग ने दिसंबर 2013 में मतदाताओं को नोटा के इस्तेमाल का विकल्प लागू किया था. देश में पहली बार दिसंबर 2013 में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के समय ईवीएम पर नोटा का विकल्प उपलब्ध कराया गया था. भारत के अलावा दुनिया के 13 देशों में नोटा का विकल्प मौजुद है.

लोकसभा चुनाव में नोटा का इस्तेमाल
साल      कुल वोट       कुल मतदान         नोटा        नोटा का प्रतिशत

2019   8,86,76,964    5,35,65,479       4,88,766             0.91
2014   8,06,51,094    486,69,155        4,33,171             0.89

Related Articles

Back to top button