अमरावतीमहाराष्ट्र

85 प्लस वरिष्ठ व दिव्यांगों का मतदान शुरु

269 मतदाता वरिष्ठ व 53 दिव्यांग

चांदूर रेल्वे/दि.13– लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा प्रमाण में मतदान हो सके इसलिए प्रशासन की ओर से अनेक मुहिम चलाई जा रही है. इसी का एक भाग इस वर्ष प्रशासन की ओर से 85 प्लस आयु के बुजुर्गों तथा दिव्यांग मतदाताओं के लिए प्रशासन घर- जाकर उनसे मतदान करवा रहे हैं. यह मुहिकम प्रशासन की ओर आज शुक्रवार तथा शनिवार तक की जाएगी, इसके लिए प्रशासन ने ऐसे मतदाताओं को पहले अपने नाम की नोंद प्रशासन के पास करना अनिवार्य था. जिसके लिए प्रशासन ने अपने नाम की नोदनी करने के लिए ऐसे मतदाताओं से आवाहन भी किया था, जिन मतदाताओं ने अपने नाम की नोंद प्रशासन की ओर की थी, ऐसे ही मतदाताओं के लिए यह मुहिम है, जिन दिव्यांग 85 प्लस मतदाताओं ने अपना नाम दर्ज नहीं किया वे 26 अप्रैल को मतदान बूथ पर जाकर मतदान कर सकते हैं.

वर्धा लोकसभा क्षेत्र में धामनगांव विधानसभा क्षेत्र में आता है. इस विधानसभा क्षेत्र में 269 मतदाता 85 प्लस तथा 53 अपंग मतदाताओं ने अपने नाम की नोंद प्रशासन की ओर की थी. इस मुहिम को सफल करने हेतू उप विभागीय अधिकारी तेजश्री कोरे, तहसीलदार पूजा मातोड़े के नेतृत्व में 16 टीम बनाई गई, जिसमें धामनगांव के तहसीलदार गोविंद वाकोडे, नांदगांव खंडेश्वर के तहसीलदार पुरुषोत्तम भुसारी, नायब तहसीलदार अजय बनारसे, सतीश गोसावी, निलेश स्थूल, तथा कर्मचारी शामिल है.

Related Articles

Back to top button