महाराष्ट्र

विदर्भ में दूसरे चरण में उम्मीद से कम मतदान

पांच निर्वाचन क्षेत्र में 53 प्रतिशत वोटिंग

* मराठवाडा में भी गति धीमी
नागपुर/दि.27-लोकसभा के दूसरे चरण में शुक्रवार को पूर्व विदर्भ के वर्धा और पश्चित विदर्भ के यवतमाल-वाशिम, अमरावती, अकोला, और बुलडाणा इन पांच निर्वाचन क्षेत्र में दोपहर 5 बजे तक औसतन 53 प्रतिशत मतदान हुआ. पहले चरण के मुताबिक दूसरे चरण में भी मतदान का प्रतिशत कम रहा. मराठवाडा के परभणी, हिंगोली और नांदेड इन तीन निर्वाचन क्षेत्र में 5 बजे तक औसतन 53.79 मतदान हुआ. मतदाताओं का कम उत्साह और बढती गर्मी का असर प्रतिशत पर पडा है. विदर्भ में औसतन 40 डिग्री तापमान रहने से दोपहर के समय मतदान के लिए केंद्रों पर भीड कम थी. सुबह और शाम के समय मतदान केंद्र पर लंबी कतार दिखाई दी. अमरावती में साईनगर क्षेत्र के मतदान केंद्र में प्रवेश करने के मुद्देपर भाजपा की नवनीत राणा औ शिवसेना की पूर्व पार्षद मंजूषा जाधव के बीच विवाद हुआ. यवतमाल-वाशिम निर्वाचन क्षेत्र के हिवरी में मतदान शुरु रहते दौरान केंद्र अधिकारी व कर्मचारियों ने नाश्ता करने के लिए मतदान रोका. अकोला में एड.प्रकाश आंबेडकर, कांग्रेस के डॉ.अभय पाटिल, अमरावती में नवनीत राणा, कांग्रेस के विधायक बलबंत वानखडे, बुलडाणा में प्रतापराव जाधव, नरेंद्र खेडेकर, वर्धा में रामदास तडस, अमर काले, यवतमाल-वाशिम में राजश्री पाटिल और संजय देशमुख सहित 204 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है.

* ईवीएम में खराबी
अकोला जिले के अकोट तहसील के उमरा गांव में बूथ क्रमांक 333 पर ईवीएम मशीन में खराबी होने से मतदान देरी से शुरु हुआ. इसी तरह अमरावती शहर के रुक्मिणी नगर की एक स्कूल में (केंद्र क्रमांक 19) खोली नंबर 5 में ईवीएम मशीन बंद हुई थी.

* मतदान न करने के लिए पैसे?
यवतमाल शहर के छोटी गुजरी परिसर में मतदातों की अंगुली पर स्याही लगाकर और उन्हें पैसे देकर मतदान न करने का आह्वान करने वाले एक व्यक्ति को पकडा गया. शिवसेना (ठाकरे गुट) संपर्क प्रमुख राजेंद्र गायकवाड ने इस संदर्भ में पुलिस ने शिकायत नहीं लेने का आरोप किया.

* मशाल का बटन, धनुषबाण को वोट?
यवतमाल जिले के बाभुलगांव तहसील के फालेगांव केंद्र पर मशाल चिह्न के सामने बटन दबाने पर वीवीपैट में धनुषबाण अंकित होने की शिकायत मतदाता नितिन बोंद्रे ने तहसीलदार से की. जिसके बाद वीपीपैट मशीन बदलकर दी गई.

निर्वाचनक्षेत्र निहाय प्रतिशत
वर्धा                       56 प्रतिशत
अकोला                   52.49 प्रश
अमरावती                54.50 प्रश
बुलडाणा                 52.24 प्रश
यवतमाल-वाशिम     54.04 प्रश
नांदेड                     65 प्रश
हिंगोली                   62 प्रश
परभणी                  63 प्रश

 

Back to top button