महाराष्ट्रवाशिम

वाशिम जिले में शांतिपूर्ण निपटी मतदान प्रक्रिया

कुछ केंद्र पर ईवीएम में खराबी

* प्रशासन ने तुरंत दिया ध्यान
वाशिम/दि.27-वाशिम जिले के कुल तीन विधानसभा में से दो निर्वाचन क्षेत्र यवतमाल-वाशिम तथा एक विधानसभा अकोला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में शामिल है. जिले में कुल 9 लाख 79 हजार 237 मतदाता थे. इनमें से शाम 5 बजे तक 54 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान के अधिकार का प्रयोग किया. महिलाओं ने उत्स्फूर्त रूप से मतदान का अधिकार आजमाया. शाम 5 बजे तक 52. 74 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से मतदान केंद्र पर कडा पुलिस बंदोबस्त रखा गया था. मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक निपटने के लिए जिलाधिकारी बुवनेश्वरी के नेतृत्व में प्रशासकीय अधिकारी, कर्मचारियों ने प्रयास किए तथा जिला पुलिस अधीक्षक अनूज तारे के नेतृत्व में पुलिस का बंदोबस्त तैनात किया गया था.मतदान केंद्रों पर सजावट, पंडाल, सेल्फी प्वाइंट, महिलाओं को मेहंदी आदि की सुविधा की गई थी.

* कुछ स्थान पर ईवीएम में बिगाड
सुबह मतदान प्रक्रिया शुरु होने के बाद जिले में किन्हीराजा, वाशिम शहर के कुछ केंद्र व ग्रामीण क्षेत्र में कुछ समय के लिए ईवीएम में बिगाड होने से मतदान प्रक्रिया रुकी थी, लेकिन जिला प्रशासन ने तुरंत ध्यान देने से कुछ ही समय में ईवीएम मशीन सुचारू होकर मतदान प्रक्रिया शुरु हुई.

 

Related Articles

Back to top button