केवल तीन माह रुको, सभी योजना पूरी तरह मार्ग पर लगेगी
एनसीपी शरदचंद्र पवार पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार का आश्वासन
सातारा/दि.7– अब तक अनेक साल आप लोगों ने सूखा सहन किया. अब केवल तीन माह रुकीए, जिहे-कटापुर सहित सभी जलापूर्ति योजना पूर्ण रुप से मार्ग पर लगाता हूं, ऐसा आश्वासन राष्ट्रवादी शरदचंद्र पवार पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने खटाव तहसील निढल गांव में दिया.
रयत शिक्षण संस्था के हनुमान विद्यालय की नई इमारत के उद्घाटन समारोह में वे बोल रहे थे. इस अवसर पर सांसद रामसेठ ठाकुर, रयत शिक्षण संस्था के कार्याध्यक्ष चंद्रकांत दलवी, विधायक बालासाहेब पाटिल, शशीकांत शिंदे, प्रभाकर देशमुख, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉ. सुरेश जाधव, सेवागिरी देवस्थान ट्रस्ट के विश्वस्थ गौरव जाधव, कुलगुरु ज्ञानदेव मस्के आदि उपस्थित थे. पवार ने कहा कि, इस क्षेत्र की जनता ने सालो से अकाल सहन किया है. लेकिन अब फिर से एक बार अपनी सरकार आनेवाली है, इस कारण तीन माह रुकीए. जिहे-कटापुर सहित सभी जल योजना मार्ग पर लगाता हूं और पूरा चित्र बदलता हूं. यहां के पाणलोट सहित ग्रामविकास के काम देखकर काफी खुशी हुई, ऐसा भी शरद पवार ने कहा. इस अवसर पर विधायक शशीकांत शिंदे का भी भाषण हुआ. इस अवसर पर स्पर्धा परीक्षा में सफल हुए लोगों का सत्कार किया गया. भगीरथ शिंदे ने भी अपना मनोगत व्यक्त किया. मुख्याध्यापक जगदीश निर्मल ने स्वागत किया. संचालन डॉ. सविता मेनकुदले ने किया.