ग्राहक से बिल मांगने पर वेटर पर चाकू से हमला
गाडगेनगर पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
* गव्हर्नमेंट पॉलिटेक्नीक कालेज के सामने वेज बिर्यानी 69 की घटना
अमरावती/दि.14– गाडगेनगर थाना क्षेत्र के नामदेव महाराज मंदिर परिसर के पास व गव्हर्नमेंट पॉलिटेक्नीक कालेज के सामने स्थित वेज बिर्यानी 69 शॉप पर सोमवार की शाम लडकियों के सामने बिल मांगने पर संतप्त हुए युवको ने बिर्यानी की गाडी पर कार्यरत वेटर पर चाकू से हमला कर उसे घायल कर दिया. जख्मी का नाम गाडगेनगर निवासी अक्षय नामदेव ढवले (20) है. पुलिस ने इस प्रकरण में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम यवतमाल जिले के पोहरादेवी निवासी महेश प्रवीण राठोड (18), जलगांव खांदेश निवासी हर्षल दिनकर तेली (19), अमरावती के नरेडीनगर निवासी सूरज सुभाष चव्हाण (25) और धाराशिव जिले के पानगांव निवासी विश्वजीत किसन माली है. बताया जाता है कि, वेज बिर्यानी 69 में वेटर का काम करनेवाला अक्षय नामदेव ढवले मूल नांदगांव खंडेश्वर के पिंपलगांव निपाणी का रहनेवाला है. वह स्पर्धा परीक्षा की तैयारी कर रहा है. शाम को वह बिर्यानी शॉप में काम करता है. सोमवार की शाम बिर्यानी शॉप पर दो युवक दुपहिया वाहन पर दो लडकियों के साथ बिर्यानी खाने के लिए पहुंचे.
उन्होंने बिर्यानी खाने के बाद काफी समय तक वहां डेरा जमाए रखा तब गाडी के मालिक ने अक्षय को उनसे बिल मांगने भेजा. अक्षय ने जब बिल मांगा तब संतप्त हुए युवको ने लडकियों के सामने बिल मांगने पर अक्षय से विवाद कर लिया. साथ आई लडकियों को छोडने के बाद यह युवक अपने कुछ साथियों के साथ वापस बिर्यानी की गाडी पर पहुंचे और अक्षय पर चाकू से हमला कर दिया. अक्षय के पेट में चाकू लगने से वह गंभीर रुप से घायल हो गया. परिसर के नागरिक घटनास्थल की तरफ दौडने पर हमलावर युवक वहां से भाग गए. घायल अक्षय को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. घटना की जानकारी मिलते ही गाडगेनगर पुलिस का दल घटनास्थल पहुंचा. पुलिस ने आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करते हुए महेश राठोड, हर्षल तेली, सूरज चव्हाण, विश्वजीत माली को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरु की है.