महाराष्ट्र

सिटी को-ऑपरेटिव बैंक मामले में आरबीआई के फैसले का इंतजार

सिटी को-ऑपरेटिव बैंक मामले में आरबीआई के फैसले का इंतजार
मुंबई- दि. 9 घोटाले की वजह से मुश्किल में पडे अमरावती के पूर्व शिवसेना सांसद आनंदराव अडसूल की अध्यक्षता वाले बैंक सिटी को ऑपरेटिव बैंक में नये निवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मुंबई की फायनेंस कंपनी धनवर्षा ग्रुप इस बैंक में 230 करोड का निवेश कर रही है. इसको लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के पास सभी जरूरी कागजात जमा करा दिए गये है. अब आरबीआई के फैसले का इंतजार है. बैकिंग रेगुलेशन अमेडमेंट एक्ट 2020 के अनुसार बैंक की शेयर पूंजी में 230 करोड रूपये के निजी प्लेसमेंट के लिए एक समझौते द्बारा सिटी को- ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड मुंबई को पुनर्जीवित करने के लिए धनवर्षा समूह द्बारा आरबीआई के सामने प्रस्ताव पेश किया गया है. इसके लिए कुछ अनिवार्य दस्तावेजों की मांग की गई थी. सभी दस्तावेज सीबीआई और सहकरिता मंत्रालय को भेज दिए गये है.
* सिटी को-ऑपरेटिव बैंक के पुनरूद्बार के लिए अपना प्रस्ताव प्रस्तुत करने के बाद हम आरबीआई के जवाब का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. आरबीआई और सहकारिता विभाग को बडे पैमाने पर जमाकर्ताओं के हित के मद्देनजर बीमार सहकारी बैंकों के पुनरूद्बार के लिए लिक से हटकर सोचने की जरूरत है. साथ ही निजी निवेशको के लिए इस क्षेत्र को खोला जाना चाहिए.

Related Articles

Back to top button