अकोलामहाराष्ट्र

मुंबई-हावडा रेलमार्ग की सभी ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची लंबी, कई यात्री निराश

गीतांजलि सहित आजाद हिंद एक्सप्रेस का आरक्षण हाउसफुल

अकोला /दि.22– अकोला से देश के विभिन्न शहरों में जाने वाली अधिकतर ट्रेनों की सभी श्रेणियों का आरक्षण लगभग हाउसफुल हो चुका है. वह ऐसा इसलिए कि, गर्मियों की छुट्टियों में शहर से बाहर घूमने की योजना बना चुके उत्साहित यात्रियों ने दो महीने पहले ही अपनी सहुलियत के मुताबिक अपनी पसंद की श्रेणी का आरक्षण करा लिया था. यहीं वजह है कि, अब ऐन वक्त पर लंबी दूरी की किसी भी ट्रेन की किसी श्रेणी में कन्फर्म रेल टिकट मिलना मुश्किल ही नहीं, नामुमकीन दिखाई दे रहा है. जिसके चलते कई नागरिक निराश हो गये है.
ध्यान रहे कि, अकोला के हावडा-मुंबई रेल मार्ग पर होने के कारण यहां से मध्य रेल्वे के अलावा दक्षिण-मध्य रेल्वे की कई ट्रेनें रोजाना यहां आने के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना की जाती है. जिसके चलते रोजाना हजारों यात्री, अपनी यात्रा आरंभ तो कई यात्री अपनी यात्रा को समाप्त करते है. विद्यालय एवं महाविद्यालयों की स्थानीय वार्षिक परीक्षाएं लगभग समाप्त हो चुकी है. इस बीच आगामी दिनों में शादी-ब्याह का भी मौसम है. इसी को ध्यान में रखते हुए कई लोगों ने 2 महीने पहले ही अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेनों की आरक्षित रेल्वे टिकट बनवा ली थी. इसीलिए अकोला से गुजरने वाली आजाद हिंद एक्स्प्रेस के अलावा गोंदिया-मुंबई, विदर्भ एक्सप्रेस, महाराष्ट्र एक्सप्रेस, गीतांजली एक्सप्रेस सहित इस रेलमार्ग पर चलाई जाने वाली ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची रेल्वे के अधिकृत संकेत स्थल पर काफी लंबी दिखाई दे रही है. यही स्थिति दक्षिण भारत की ओर जाने वाली ट्रेनों की भी है.

* अतिरिक्त भीड को देखते हुए विशेष ट्रेने
हर साल गर्मियों के दौरान रेल गाडियों का आरक्षण फुल हो जाता है. कई यात्री पहले से ही सीटें आरक्षित करा लेते है. क्योंकि बुकिंग 60 दिन पहले उपलब्ध होती है. यात्रियों की अतिरिक्त भीड को देखते हुए रेल्वे ने ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेने भी चलाने की जानकारी रेल अधिकारी द्वारा दी गई.

* इन ट्रेनों में आरक्षण मिलना नामुमकीन!
ट्रेन                                     आरक्षण फुल की तिथि
आजाद हिंद एक्सप्रेस                14 जून
गीतांजलि एक्सप्रेस                    15 जून
ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस                      8 जून
नागपुर-मडगांव स्पेशल             24 मई
अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस          15 जून
हावडा-मुंबई मेल                     16 जून

Back to top button